फैक्ट चेकर मुहम्मद ज़ुबैर का मुद्दा संसद में आज उठा. राज्य सभा में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने फैक्ट चेकर की गिरफ्तारी का सवाल पूछा तो अनुराग ठाकुर ने इस जवाब दिया। आपको बता दें की ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत के बाद कल जेल से रिहाई हुई है.
#Parliament #RajyaSabha #ManojJha #AnuragThakur $MuhammadZubair #FactCheck #HWNews